Motivational quote

DESIGNED BY ADIL HUSSAIN

दोस्तों आज इस कोरोना के.संकट में हमारे देश का विकास सिर्फ रुक ही नही बहुत ही कमजोर भी हो गया है।#लाकडाऊन की वजह से लोगों की जिंदगी.रुक सी गयी है।इसके कारण विषेशकर गरीब और मजदूर तबकों सबसे ज्यादा नुक्साऩ हुआ हैजो दिहाड़ी(daily wagers)हैं।क्योंकि यही लोग हमारे देश के निर्माण और विकास का अहम हिस्स़ा हैं। मैं इस तरह के हालात में अपने देश कि हौसला अफजाह़ी(प्रोत्साहन) अपने अल्फाज़ में दो लाईन पेश करता हूँ।

“अगर तू आसमां में उड़.नही सकता,तो तू जमी़ंं पर दौड़,

अगर तू दौड़ नही सकता तो तू पैदल चल,

अगर तू चल नहीं सकता तो तू रेंग,

मुद्दा ये है की तू आगे बढ़,आगे बढ़ और आगे बढ़”

SUMMARY OF ABOVE IMAGE TEXT ART

Continuous efforts give us result

Result shows our performance

Performance makes us perfect

Perfection makes us great

Adil hussain

#LOCKDOWN EFFECT ON CHILDREN’S STUDY

दोस्तों आप सभी जानते हैं की बच्चे और किताबों का सम्बन्ध #LOCKDOWN में क्या था! और तीन महीने के #लोकडौन lockdown) में क्या हो गया। इसी को मैं। दो लाईनो मे बयां. करना चाहता हूँ।

“बच्चे #LOCKDOWN में स्कूल,कालेज छोड कर खुश तो हुए जनाब

दुख तो लेकिन इस बात का है कि बेवा(विधवा) हुई किताब!”

इस बारे में आप क्या सोचते हैं? #LOCKDOWN में indian education system की क्या स्थिति है?कमेंट में जरूर बताएं।

Motivational shayri by Adil hussain in hindi

दोस्तों आज के युग में लोग बहुत ज्यादा सताए हुए हैं उनकी हौसला अफजाही के लिए और सकारात्मक सोच बनाने के लिए दो लाइने पेश करता हूँ👍💐

तू पैदा हुआ है कुछ तो कर गुजर,

तू इस दुनिया का है कुछ तो कर गुजर,

तुझे कोई कुछ नहीं बोलेगा कुछ तो कर गुजर,

तू कर पर कुछ गलत़ ना कर,

तू कुछ तो कर,दूसरों की जिंदगी बदलकर,

कुछ तो कर गुजर,कुछ तो कर गुजर,कुछ तो कर गुजर

….आदिल हुसैन

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें